आज हम जानेंगे की सपने में घड़ी देखने का (Sapne Mein Ghadi Dekhna in Hindi) क्या मतलब होता है।
सपना मनुष्य को सोते वक्त एक दूसरी दुनिया में ले जाता है, एक काल्पनिक दुनिया जो सिर्फ हमारे ही इर्द गिर्द घूमा करती है। स्वप्न मनुष्य के भविष्य के बारे में संकेत देते हैं।
स्वप्न को समझने के लिए जरूरी है की हमको ये पता होना चहिए की स्वप्न हमने किस अवस्था और किस समय देखा। स्वपन शास्त्र के अनुसार सपनो को भविष्य कहा जाता है.
सपने में आप कुछ भी देखते हैं उसका अर्थ कुछ ना कुछ जरूर होता है और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। सपने हमारे बारे में पहले से ही जान लेते हैं की मेरे साथ क्या होने वाला है।
सपने में घड़ी देखना Sapne Me Ghadi Dekhna
सपने में घड़ी देखना एक बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है।
सपने में घड़ी देखने का मतलब है की आपकी कोई सुखद यात्रा होने वाली है।
आपकी विदेश यात्रा भी हो सकती है। यह यात्रा आपके जीवन के नए आयाम खोलेगी।
सपने में टूटी घड़ी देखना Sapne Me Tuti Ghadi Dekhna
सपने में टूटी घड़ी देखना अच्छा सपना नहीं माना जाता। सपने में टूटी घड़ी देखने का मतलब है की आपके कार्यों में बाधा आने वाली है।
आपकी कमाई का मुख्य जरिया बंद होने वाला है। मेहनत करने पर भी आपको इसका फल नहीं मिलेगा। आपको हर मंगवार को हनुमान जी के मंदिर जाना चाहिए।
सपने में बंद घड़ी देखना Sapne Me Band Ghadi Dekhna
सपने में बंद घड़ी अच्छा सपना नहीं होता है।
सपने में बंद घड़ी देखने क्यू मतलब है की आपके जीवन में कलह बनी रहेगी।
आपके पैसे फंस जायेंगे और बने हुए काम बिगड़ने लगेंगे।
इस सपने के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको प्रत्येक सोमवार को शिव जी के मंदिर जाना चाहिए।
सपने में ढेर सारी घड़ियां देखना Sapne Me Dher Sari Ghadiya Dekhna
सपने में ढेर सारी घड़ियां देखना भी अच्छा सपना नहीं होता है।
सपने में ढेर सारी घड़ियां देखने का मतलब है की आप अपने जीवन में कन्फ्यूज रहेंगे।
कोई भी निर्णय लेने में असुविधा होगी और अगर किसी निर्णय पर पहुंचेंगे तो वह सही नहीं होगा।
👇👇👇