आज हम समझेंगे की हमको डरावने सपने क्यों आते हैं (Bure sapne aane ka karan) और इसका कारण होता है।
सपना मनुष्य को सोते वक्त एक दूसरी दुनिया में ले जाता है, एक काल्पनिक
दुनिया जो सिर्फ हमारे ही इर्द गिर्द घूमा करती है।
स्वप्न मनुष्य के
भविष्य के बारे में संकेत देते हैं। स्वप्न को समझने के लिए जरूरी है की
हमको ये पता होना चहिए की स्वप्न हमने किस अवस्था और किस समय देखा।
स्वपन
शास्त्र के अनुसार सपनो को भविष्य कहा जाता है। सपने में आप कुछ भी देखते
हैं उसका अर्थ कुछ ना कुछ जरूर होता है और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता
है।
सपने हमारे बारे में पहले से ही जान लेते हैं की मेरे साथ क्या होने
वाला है।
डरावने सपने क्यों आते हैं Darawane sapne ka matlab
डरावने सपने आने का कोई शुभ या अशुभ मतलब नहीं होता है।
डरावने सपने आने का मतलब है की चिंताओं से घिरे हुए हैं और मानसिक रूप से बहुत ज्यादा थके हैं।
आप अपने आस पास हो रही घटनाओं से चिंतित हैं और इन परिस्थितियों से निकलने का रास्ता नहीं खोज पा रहे हैं।
आप तनाव लेना बंद करें और नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करें।
जल्द ही हनुमान जी की कृपा से आप चिंता मुक्त हो जायेंगे।
👇👇👇