आज हम जानेंगे की सपने में शेर का पीछे पड़ना या सपने में शेर पीछा करे तो क्या होता है
सपना मनुष्य को सोते वक्त एक दूसरी दुनिया में ले जाता है, एक काल्पनिक दुनिया जो सिर्फ हमारे ही इर्द गिर्द घूमा करती है।
स्वप्न मनुष्य के भविष्य के बारे में संकेत देते हैं। स्वप्न को समझने के लिए जरूरी है की हमको ये पता होना चहिए की स्वप्न हमने किस अवस्था और किस समय देखा।
स्वपन शास्त्र के अनुसार सपनो को भविष्य कहा जाता है. सपने में आप कुछ भी देखते हैं उसका अर्थ कुछ ना कुछ जरूर होता है
और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। सपने हमारे बारे में पहले से ही जान लेते हैं की मेरे साथ क्या होने वाला है।
सपने में शेर का पीछे पड़ना Sapne Mein Sher Ka Peeche Padna
सपने में शेर का पीछे पड़ना एक अच्छा सपना नहीं माना जाता है।
सपने में शेर का पीछे पड़ना मतलब मुसीबत आना होता है।
आप अपने आस पास की स्तिथि को लेकर चिंतित हैं और आप समस्या से बाहर नहीं निकल पा रहें हैं।
यह बुरा समय अभी आपके साथ रहेगा लेकिन आप धीरे धीरे करके इससे बाहर आ जायेंगे।
आपको दुर्गा माता की आराधना करनी चाहिए।
👇👇👇