Sapne Me Khud Ko Girte Dekhna - सपने में खुद को गिरते हुए देखना या सपने में किसी को छत से गिरते
हुए देखना या सपने में गड्ढे में गिरते हुए देखना अथवा सपने में फिसल कर
गिरना इन सब का मतलब एक ही होता है।
सपना मनुष्य को सोते वक्त एक दूसरी दुनिया में ले जाता है, एक काल्पनिक
दुनिया जो सिर्फ हमारे ही इर्द गिर्द घूमा करती है।
स्वप्न मनुष्य के
भविष्य के बारे में संकेत देते हैं। स्वप्न को समझने के लिए जरूरी है की
हमको ये पता होना चहिए की स्वप्न हमने किस अवस्था और किस समय देखा।
स्वपन
शास्त्र के अनुसार सपनो को भविष्य कहा जाता है. सपने में आप कुछ भी देखते
हैं उसका अर्थ कुछ ना कुछ जरूर होता है
और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। सपने हमारे बारे में पहले से ही जान लेते हैं की मेरे साथ क्या होने वाला है।
सपने में खुद को किसी ऊंची जगह से गिरते हुए देखना Sapne Me Khud Ko Girte Hue Dekhna
सपने में खुद को गिरते हुए देखना एक खराब सपना माना जाता है।
सपने में अपने आप को किसी जगह से गिरते हुए देखने का मतलब है की आप आगे चलकर मुसीबत में घिरने वाले हैं।
आने वाला समय आपको कष्ट देगा और आप विभिन्न परेशानियों से घिरे रहेंगे।
आपको बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है।
आपको दुर्गा मां की आराधना करनी चाहिए ताकी आप इस स्वप्न के बुरे फल से बच सकें।