आज हम जानेंगे की सपने में सपने में बिजली गिरते देखना (sapne me bijli girte dekhna) और सपने में बिजली चमकते देखना (sapne me bijli kadakte dekhna) कैसा सपना माना जाता है।
सपना मनुष्य को सोते वक्त एक दूसरी दुनिया में ले जाता है, एक काल्पनिक
दुनिया जो सिर्फ हमारे ही इर्द गिर्द घूमा करती है। स्वप्न मनुष्य के
भविष्य के बारे में संकेत देते हैं।
स्वप्न को समझने के लिए जरूरी है की हमको ये पता होना चहिए की स्वप्न हमने किस अवस्था और किस समय देखा। स्वपन शास्त्र के अनुसार सपनो को भविष्य कहा जाता है.
सपने में आप कुछ भी देखते हैं उसका अर्थ कुछ ना कुछ जरूर होता है और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। सपने हमारे बारे में पहले से ही जान लेते हैं की मेरे साथ क्या होने वाला है।
आज हम जानेंगे की सपने में आसमानी बिजली गिरते हुए देखने का क्या मतलब होता है।
सपने में आकाशीय बिजली गिरते देखना Sapne Mein Bijli Girte Dekhna
सपने में बिजली गिरते हुए देखना एक अच्छा सपना नहीं माना जाता।
सपने में बिजली गिरते हुए देखना का मतलब है की आपके ऊपर विपत्ति आने वाली है।
आपको आगे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके धन हानि होने की संभावना है।
आपको इस सपने के दुष्प्रभाव से बचने के लिए अपने ईष्ट देवी या देवता की आराधना करनी चाहिए।
सपने में बिजली कड़कने की आवाज सुनना Sapne Mein Bijli Girne Ki Awaz Sunna
सपने में बिजली गिरने की आवाज सुनना या सपने में बिजली कड़कते हुए देखना एक अशुभ सपना है।
सपने में बिजली कड़कते हुए देखने का मतलब है की आपको लोग धोखा दे सकते हैं। आपको किसी पर भी विश्वास नहीं करना है।
आपकी समस्याएं अभी कुछ दिन और रहेंगी। आपको बहुत ही सावधानीपूर्वक रहना है।
👇👇👇
बिना सोये इंसान कितने दिन तक जिन्दा रह सकता है, आइये जानते हैं
👆👆👆