सपने में कुत्ता देखना कैसा होता है | Sapne Me Kutta Dekhna

 

sapne me kutta dekhna, sapne me kutta dekhna matlab, sapne me kutta dekhna kya hota hai in hindi, sapne mein kutta dekhna kaisa hota hai, sapne mein kutta dekhna kya hota hai

Sapne Me Kutta Dekhna - सपना मनुष्य को सोते वक्त एक दूसरी दुनिया में ले जाता है, एक काल्पनिक दुनिया जो सिर्फ हमारे ही इर्द गिर्द घूमा करती है। 

स्वप्न मनुष्य के भविष्य के बारे में संकेत देते हैं। स्वप्न को समझने के लिए जरूरी है की हमको ये पता होना चहिए की स्वप्न हमने किस अवस्था और किस समय देखा। 

स्वपन शास्त्र के अनुसार सपनो को भविष्य कहा जाता है. सपने में आप कुछ भी देखते हैं उसका अर्थ कुछ ना कुछ जरूर होता है और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। 

सपने हमारे बारे में पहले से ही जान लेते हैं की मेरे साथ क्या होने वाला है। 

इसीलिए वह हमे बताने की कोशिश करते हैं। सपने में कुत्ता देखना एक अच्छा सपना माना जाता है। 

आइए जानते हैं की सपने में कुत्ता देखना का मतलब क्या होता है।


सपने में कुत्ता देखना - Sapne Me Kutta Dekhna

सपने में कुत्ता देखने का मतलब सकारात्मक होता है। आपको आपके किसी खास मित्र अथवा परिचित से मुलाकात होगी। 

ये मुलाकात आपके लिए हर लिहाज से फायदेमंद होगी। वो मित्र अथवा परिचित आपको आगे बड़ने में आपकी मदद करेंगे।


सपने में काला कुत्ता देखना - Sapne Me Kala Kutta Dekhna

सपने में काला कुत्ता देखने का मतलब बहुत ही शुभ होता है। इसका मतलब है की आप जिस भी काम में लगे हैं वो जल्द ही पूरा होगा। 

आपको आपके व्यापार में सफलता मिलेगी और अगर आप नौकरी पेशा हैं तो जल्द ही आपका प्रमोशन हो सकता है। 

सपने में काला कुत्ता देखना हर लिहाज से एक अच्छा सपना है।


सपने में कुत्ते का भौंकना - Sapne Me Kutta Bhokte Dekhna

सपने में कुत्ते को भौंकते हुए देखना एक बहुत ही शुभ सपना है। 

इसका मतलब है की आपके जीवन में अब अच्छा समय आने वाला है। 

आपको धन की प्राप्ति हो सकती है। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे भाग्य आपका साथ देगा।


सपने में कुत्ते का रोना - Sapne Me Kutte Ka Rona

सपने में कुत्ते को रोते हुए देखने का मतलब बहुत ही अशुभ होता है। 

आपके घर या परिचित में किसी की मृत्यू हो सकती है अथवा कोई गंभीर रुप से बीमार पड़ सकता है। 

आपको ये सपना सबको बता देना चाहिए ताकि इसके दुष्प्रभाव को कम कर सकें।


सपने में कुत्ता काटने का मतलब - Sapne Me Kutta Katna 

सपने में कुत्ते को काटता हुआ देखना एक अशुभ सपना है। इसका मतलब है की आप जल्द ही किसी बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं। 

आपका किसी के साथ मनमुटाव अथवा झगड़ा भी हो सकता है। आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा।


सपने में कुत्तों का झुण्ड देखना - Sapne Me Kutto Ka Jhund Dekhna

सपने में ढेर सारे कुत्ते देखने का मतलब है की आपके या आपके परिवार के ऊपर कोई संकट आने वाला हैं। 

आपको बहुत ही सजग रहना है। आपको कोई भी वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना चाहिए। 

कोई भी काम आपको हिस्सेदारी में नहीं करना है अन्यथा आपको गंभीर नुकसान उठाना पड़ सकता है।


सपने में कुत्ते का पीछा करना - Sapne Me Kutte Ka Peecha Karna

सपने में यदि कुत्ता आपका पीछा कर रहा है तो यह एक अच्छा सपना नही हैं। इसका मतलब है की कोई आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। 

आप जिस भी काम को कर रहें हैं उसमे आपको बहुत ही कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा तभी आपको सफलता मिलेगी। 

आपको मन लगा कर बस अपने काम में घुस जाना है।


सपने में कुत्तों का झगड़ना - Sapne Me Kutto Ko Ladte Hue Dekhna

सपने में कुत्तों को लड़ते हुए देखना एक अशुभ सपना है। इसका मतलब है की आप के बने हुए काम बिगड़ जायेगें। 

आपको बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए। आपका किसी से लड़ाई झगड़ा भी हो सकता है आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा।


सपने में मरा हुआ कुत्ता देखना - Sapne Me Mara Hua Kutta Dekhna

सपने में कुत्ते को मरा हुआ देखना एक नकारात्मक सपना है। आपका अपने किसी घनिष्ठ मित्र से झगड़ा हो सकता है। 

आपके परिवार में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। आपको अपने परिवार और ऑफिस में सबको साथ लेकर चलना होगा।


सपने में कुत्ते का बच्चा देखना - Sapne Me Kutte Ke Bacche Dekhna

सपने में पिल्ला देखना एक अच्छा सपना माना जाता है। आपके संबंध आपके परिजनों और मित्रों से अच्छे बने रहेंगे। 

आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होगी जिसके कारण आपको ढेर सारा धन या सम्मान मिल सकता है।


सपने में कुत्ते को रोटी खिलाना - Sapne Me Kutte Ko Roti Khilana

सपने में कुत्ते को रोटी खिलाने का मतलब बहुत ही अच्छा माना जाता है। 

आप अगर विद्यार्थी हैं और किसी एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं तो आपको उसमे सफलता मिलेगी। 

आपका अपने बॉस से संबंध अच्छे रहेंगे जिसके कारण आपको जल्द ही तरक्की भी मिल सकती है।


सपने में बंदर और कुत्ते का झगड़ा देखना - Sapne Me Bandar Aur Kutte Ko Ladte Hue Dekhna

सपने में बंदर और कुत्ते को लड़ते हुए देखना एक अशुभ सपना है। आपके जीवन में परेशानियों का पहाड़ आने वाला है। 

आपको आपके अपनों से ही धोका मिल सकता है। आपको बहुत ही सचेत रहने की जरूरत है।


सपने में पागल कुत्ता देखना - Sapne Me Pagal Kutta Dekhna

सपने में पागल कुत्ते को देखने का मतलब अच्छा नहीं होता। आपको कोई असाध्य बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। 

आपको आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता हैं। इस सपने के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आपको अपने ईष्ट देव की आराधना करनी चहिए।


सपने में कुत्ते को तैरता हुआ देखना - Sapne Me Tairta Hua Kutta Dekhna

सपने में कुत्ते को पानी में तैरता हुआ देखने का मतलब बहुत ही अच्छा होता है। आपको हर काम में सफलता मिलेगी। 

आपके भाग्य के दरवाजे खुल गए हैं आप कोई भी काम करें सब आपके मन मुताबिक होगा।


सपने में सोता हुआ कुत्ता देखना - Sapne Mein Sota Hua Kutta Dekhna

सपने में कुत्ते को सोते हुए देखना एक अशुभ सपना है। इसका मतलब है की आपके सारे कार्य बिगड़ने वाले हैं। 

आपका भाग्य आपसे रूठ जायेगा और मेहनत करने पर भी आपको मन मुताबिक परिणाम नहीं मिलेगा।

 

सपने में कुत्ते कुतीया को संभोग करते देखना - Sapne Me Kutte Ko Sex Karte Hue Dekhna

सपने में कुत्ते को मिलन करते हुए देखना एक अच्छा सपना माना जाता है। 

अगर कोई अविवाहित है तो जल्द ही उसकी शादी हो जायेगी। आपकी अपने प्रेमी या प्रेमिका से मुलाकात हो सकती है।

 

👇👇👇

भारत के किस राजा ने अपनी बेटी से शादी की थी

 

👇👇👇

दीवार घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए


Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने