Sapne Me Khandhar Dekhna - सपना मनुष्य को सोते वक्त एक दूसरी दुनिया में ले जाता है, एक काल्पनिक
दुनिया जो सिर्फ हमारे ही इर्द गिर्द घूमा करती है।
स्वप्न मनुष्य के
भविष्य के बारे में संकेत देते हैं। स्वप्न को समझने के लिए जरूरी है की
हमको ये पता होना चहिए की स्वप्न हमने किस अवस्था और किस समय देखा।
स्वपन
शास्त्र के अनुसार सपनो को भविष्य कहा जाता है. सपने में आप कुछ भी देखते
हैं उसका अर्थ कुछ ना कुछ जरूर होता है और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता
है।
सपने हमारे बारे में पहले से ही जान लेते हैं की मेरे साथ क्या होने
वाला है।
इसीलिए वह हमे बताने की कोशिश करते हैं।
जब भी हम खंडहर का नाम सुनते हैं हम डर से जाते हैं की पता नही इस सपने मतलब क्या है?
क्या ये हमारे लिए शुभ है या अशुभ! तो आइए जानते हैं की सपने में खंडहर या पुराना मकान देखने का क्या अर्थ होता है।
सपने में खंडहर देखना - Sapne Mein Khandahar Dekhna
सपने में खंडहर देखना एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है।
इसका मतलब हुआ की जल्द ही आपको धन लाभ होने वाला है।
आपके साथ कुछ ऐसा होगा जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा।
अगर आपका कोई व्यापार है तो उसमे आपको लाभ मिलेगा।
सपने में खंडहर का बड़ा दरवाजा देखना - Sapne Mein Khandahar Ka Darwaja Dekhna
यादि आप सपने में खंडहर का बड़ा दरवाजा देखते हैं तो यह भी एक बहुत अच्छा सपना है और आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है।
यह सपना आपकी किस्मत के दरवाजे खोल देगा। यह सपना लॉटरी या शेयर बाजार में सफलता की निशानी होता है।
खंडहर में टूटी हुई चीजें देखना - Sapne Me Khandahar Me Tuti Hui Chije Dekhna
यादि आप सपने में खंडहर में टूटी हुई चीज़े देखते हैं जैसे टूटी हुई ईट या टूटा हुआ फर्नीचर तो यह एक अशुभ सपना है।
इसका मतलब है की आने वाले समय में आप किसी विपदा में पड़ने वाले हैं इसलिए आपको अभी से सचेत हो जाना चाहिए।
आपको कोई भी काम साझेदारी में नही करना चाहिए।
सपने में हवेली देखना - Sapne Me Haveli Dekhna
सपने में हवेली देखना एक शुभ सपना माना जाता है। यह आपके जीवन के अच्छे समय को दर्शाता है।
इसका मतलब है की आपका आने वाला समय हसी खुशी में बीतेगा और आपकी सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी। हो सकता है की आपको आपके पुराने मित्रों से मुलाकात हो जाए।
सपने में सजा हुआ घर देखना - Sapne Me Saja Hua Ghar Dekhna
यादि आप सपने में सजा हुआ घर देखते हैं तो यह एक अशुभ सपना है।
इसका मतलब है की जल्द ही आपके ऊपर कोई घोर आपदा आने वाली है। इसलिए आपको सचेत हो जाना चाहिए और आपको अपने ईष्ट देव की आराधना करनी चहिए ताकि ये विपदा जल्दी से टल जाए।
खंडहर में सफाई करना - Sapne Me Khander Me Safai Karna
यादि आप खुद को खंडहर में सफाई करते हुए देखते है तो यह एक अच्छा सपना है इसका मतलब है की आपके अच्छे दिन अब शुरु होंगे।
आपने जितनी भी कठिनाइयां झेली है अब उनके मीठे परिणाम आपको प्राप्त होगे।
सपने में खंडहर या घर गिरते हुए देखना - Sapne Me Khandhar Ko Girte Hue Dekhna
अगर आप सपने में घर या खंडहर गिरते हुए देखते हैं तो यह एक बहुत ही अशुभ सपना है।
यह सपना विनाश का प्रतीक है। अगर आपको ये सपना आया है तो आपको तुरंत अपने घर में पूजा पाठ करवानी चाहिए ताकि आप इस सपने के दुष्प्रभाव से बच सकें।
सपने में भूत बंगला देखना - Sapne Me Bhoot Bangla Dekhna
यादि आप सपने में भूत बंगला देखते है तो इसका मतलब है की आप जिस परिस्थिति में है आप उससे निकलने की कोशिश कर रहे हैं
और अगर आपने सही दिशा में प्रयास किए तो जल्द ही आप सफल हो सकते हैं या जिस उलझन में हैं उससे बाहर आ सकते हैं।
सपने में पुराना घर देखना - Sapne Me Purana Ghar Dekhna
सपने में पुराना घर देखने का मतलब है की आप जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहें हैं वहां आपको दिक्कत आ रही है और आप इस दिक्कत और परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं।
अतः आपको सोच समझ कर निर्णय लेना चाहिए ताकि आप इस परेशानी से निजात पा सकें।
सपने में नया घर बनते हुए देखना - Sapne Me Naya Ghar Bante Hue Dekhna
सपने में नया घर बनते हुए देखना एक शुभ सपना है। इसका मतलब है की समाज में आपको मान सम्मान मिलेगा और आपकी कीर्ति में वृद्धि होगी।
जिनकी शादी नही हुई है उनको ये सपना दिखाई देने का मतलब है की जल्द ही उनको जीवन साथी मिल जायेगा।
👇👇👇