सपने में छिपकली देखना शुभ है या अशुभ | Sapne Me Chipkali Dekhna

 

अगर सपने में छिपकली दिखे तो क्या होता है?

Sapne Me Chipkali Dekhna - सपना मनुष्य को सोते वक्त एक दूसरी दुनिया में ले जाता है, एक काल्पनिक दुनिया जो सिर्फ हमारे ही इर्द गिर्द घूमा करती है। 

स्वप्न मनुष्य के भविष्य के बारे में संकेत देते हैं। स्वप्न को समझने के लिए जरूरी है की हमको ये पता होना चहिए की स्वप्न हमने किस अवस्था और किस समय देखा। 

स्वपन शास्त्र के अनुसार सपनो को भविष्य कहा जाता है. सपने में आप कुछ भी देखते हैं उसका अर्थ कुछ ना कुछ जरूर होता है और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। 

सपने हमारे बारे में पहले से ही जान लेते हैं की मेरे साथ क्या होने वाला है। इसीलिए वह हमे बताने की कोशिश करते हैं। 

आज हम जानेंगे की सपने में छिपकली देखना, सपने में छिपकली गिरना, सपने में छिपकली का काटना, सपने में छिपकली का कंधे पर गिरना इन सब सपनो का क्या मतलब होता है।

 

सपने में छिपकली देखना - Sapne Me Chipkali Dekhna

सपने में छिपकली देखना एक अच्छा सपना माना जाता है। 

सपने में छिपकली देखने का मतलब होता है की आपको अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है। 

आपके घर में सुख शांति का माहौल रहेगा। अगर कोई काम अटके हुए हैं तो वह भी जल्द हो जायेंगे। 

कुल मिलाकर सपने में छिपकली देखना एक अच्छा सपना माना जाता है।

 

सपने में छिपकली की कटी पूंछ देखना - Sapne Me Puch Kati Chipkali Dekhna

जब हम सपने में छिपकली की कटी हुई पूंछ देखते हैं तो इसका मतलब है की आपके जीवन में कुछ पुराने दर्द अब फिर से उभर कर आयेगे। 
 
वो सारी चीज़े जिनसे आप पीछा छुड़ा चुके थे वो फिर से आपके साथ होने वाली है।
 

सपने में छिपकली का जोड़ा देखना - Sapne Me Chipkali Ka Joda Dekhna

सपने में छिपकली का जोड़ा देखना एक अशुभ सपना माना जाता है। 

सपने में छिपकली का जोड़ा देखने का मतलब है की आपको धन हानि हो सकती है। 

आपके घर में या आप स्वयं गम्भीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं। 

इस सपने के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए।

सपने में छिपकली पकड़ना - Sapne Me Chipkali Pakadna

यदि आप सपने में छिपकली पकड़ने का प्रयत्न कर रहे हैं या आपने छिपकली को पकड़ लिया है तो यह एक अच्छा संकेत है। 
 
इसका मतलब है की जीवन में आप अपने डर को काबू करना सीख गए हैं। यह आपके व्यक्तित्व के महत्वपूर्ण पहलू को दर्शाता है।

सपने में छिपकली से डरना - Sapne Me Chipkali Se Darna

यादि आप सपने में छिपकली से डर रहे हैं तो इसका मतलब है की आप जीवन में अपनी जिम्मेदारियों और परेशानियों से डर कर भाग रहें हैं। 
 
आप या तो उनका सामना नहीं करना चाहते या आप उसका कोई समाधान नहीं निकाल रहे। 
 
आपको जल्द ही अपनी लापरवाह आदतों को बदलना होगा। अन्यथा आप मुसीबत में फंस सकते हैं।


गर्भवती महिला द्वारा छिपकली देखना - Garbhvati Mahila Ka Sapne Me Chipkali Dekhna

गर्भवती महिला द्वारा छिपकली देखना एक अशुभ सपना होता है। इसका मतलब है की आपका बच्चा या तो अपंग पैदा होगा या मरा हुआ। 
 
यह बहुत ही अशुभ सपना है। आपको अपने ईष्ट देव की आराधना करनी चाहिए ताकि आप इसके बुरे प्रभाव से बच सकें।


सपने में मरी हुई छिपकली देखना - Sapne Me Mari Hui Chipkali Dekhna

यदि आप सपने में मरी हुई छिपकली देखते हैं तो यह एक अशुभ सपना है। इसका मतलब है की आप जल्द ही धोखे के शिकार होगें। 
 
कोई मित्र अथवा जीवन साथी आपके साथ धोखा करने वाला है। अतः आपको सावधान हो जाना चाहिए।


सपने में छिपकली का काटना - Sapne Me Chipkali Ka Katna

सपने में छिपकली का काटना एक अशुभ सपना है। 
 
इसका मतलब है की आप का स्वास्थ जल्द ही खराब होने वाला है और आपको कोई असाध्य बीमारी हो सकती है। 
 
आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक रहना होगा।


सपने में छिपकली का शरीर पर चढ़ना - Sapne Me Chipkali Ka Sharir Par Chadna

अगर आप सपने में देखते हैं की छिपकली आपके शरीर पर चढ़ रही है तो यह एक बहुत ही शुभ सपना है। 
 
इसका मतलब है की आपकी किस्मत जल्द ही चमकने वाली है। आपको अचानक से धन प्राप्ति होगी। 
 
लेकिन अगर आप ये देखते हैं की छिपकली आपके शरीर से नीचे उतर कर भाग रही है तो इसका मतलब है की आप जल्द ही गरीब हो जायेंगे और आपकी धन हानि होगी।

सपने में छिपकली का बच्चा देखना - Sapne Me Chipkali Ka Baccha Dekhna

सपने में छिपकली का बच्चा देखना आपके संघर्ष को दर्शाता है। आपको जीवन में जो भी हासिल होगा वो बहुत ही संघर्ष से ही हासिल होगा। 
 
अतः आपको दूने उत्साह से अपने प्रयास करने चाहिए।

सपने में बहुत सारी छिपकली देखना - Sapne Me Bahut Sari Chipkali Dekhna

सपने में बहुत सारी छिपकली दिखने का मतलब है की आप के आस पास बहुत से धोखेबाज लोग है। 
 
जो कभी भी आपका नुकसान कर सकते हैं। आपको ऐसे लोगों को पहचान कर अपने जीवन से दूर कर देना चाहिए।


खाने में छिपकली गिरना - Sapne Me Khane Me Chipkali Girna

यादि हम सपने में देखते हैं की हमारे खाने में छिपकली गिर गई है तो यह एक बहुत ही शुभ सपना है। 
 
इसका मतलब है की आपको अचानक से धन प्राप्ति होने वाली है। 
 
आप जल्द ही किसी ऐसे काम को करेंगे जिससे आपका यश और कीर्ति बढ़ेगी।
 
 
 
 👇
 
👆

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने